DMCA.com Protection Status MP Teacher FLN Training: कक्षा 3 के शिक्षकों को प्रदाय किया जायेगा एफ एल एन अंतर्गत ब्‍लॉक स्‍तरीय शिक्षक प्रशिक्षण, मानदेय भी मिलेगा

MP Teacher FLN Training: कक्षा 3 के शिक्षकों को प्रदाय किया जायेगा एफ एल एन अंतर्गत ब्‍लॉक स्‍तरीय शिक्षक प्रशिक्षण, मानदेय भी मिलेगा

MP Teacher FLN Training: कक्षा 3 के शिक्षकों को प्रदाय किया जायेगा एफ एल एन अंतर्गत ब्‍लॉक स्‍तरीय शिक्षक प्रशिक्षण, मानदेय भी मिलेगा


नमस्‍कार शिक्षक साथियों जैसा कि आप सभी जानते है कि बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान (Foundational Literacy & Numeracy FLN) स्कूल शिक्षा की नींव है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत एफ. एल. एन. को निपुण भारत अभियान के तहत राज्य में संचालित किया जा रहा है। जिसकी प्रथम कड़ी में गत वर्ष में समस्त प्राथमिक शाला के कक्षा 1 एवं 2 को पढ़ाने वाले शिक्षकों को हिन्दी, गणित एवं अंग्रेजी विषय में प्रशिक्षित किया गया है। उसी कम में इस वर्ष समस्त प्राथमिक शाला से कक्षा 3 को पढ़ाने वाले शिक्षक को प्रशिक्षित किया जाना है। उपरोक्त प्रशिक्षण विकासखण्ड स्तर पर आयोजित किये जाने के संबंध में विस्तृत निर्देश निम्नानुसार है-
  • प्रत्येक प्राथमिक शाला से कक्षा 3 पढ़ाने वाले शिक्षक को प्रशिक्षण में सम्मिलित किया जाये।
  • यदि कोई शिक्षक कक्षा 34 एवं 5 पढ़ा रहा है तो उसे भी प्रशिक्षण में सम्मिलित करें।
  • उपरोक्त बिंदु के पालन अनुसार कई शालाओं से 2 या 2 से अधिक शिक्षक प्रशिक्षण में सम्मिलित होंगे। ऐसी शालाओं के शिक्षक को पहले चरण में प्रशिक्षित किया जाए एवं अन्य शिक्षक को अंतिम 1 चरण में प्रशिक्षित किया जाए।
  • कक्षा 1 एवं 2 पढ़ाने वाले शिक्षक जो पूर्व वर्ष में प्रशिक्षित हो चुके है उन्हें इस प्रशिक्षण में सम्मिलित न किया जाये।
  • ब्लॉक स्तर पर प्रशिक्षण हेतु चार कक्ष होंगे, जिसमें एल.सी.डी. प्रोजेक्टर, बोर्ड, माइक, लेपटॉप आदि की व्यवस्था रहेगी।
  • शिक्षकों के प्रशिक्षण की व्यवस्था नीचे फर्स / बिछायत / गद्दे बिछाकर करें। कुछ कुर्सिया भी रखें।
  • प्रत्येक कक्ष में 40 से 45 अधिकतम शिक्षक की बैठक व्यवस्था होगी।
  • चारों कक्षों में मास्टर ट्रेनर, चकानुक्रम में जाकर समय-सारणी अनुसार शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे।
  • कक्षा 3 पढ़ाने वाले एकल शिक्षकीय शाला के शिक्षक को यदि एम.टी. के रूप में चयनित किया गया है, तो ऐसे शिक्षकों को अपने विषय के अतिरिक्त अन्य तीन विषयों (हिन्दी / अंग्रेजी / गणित / पर्यावरण) का प्रशिक्षण विकासखण्ड स्तर पर शिक्षक प्रशिक्षण से पूर्व उपस्थित होकर अन्य विषयों मे राज्य स्तर से प्रशिक्षित एम. टी. के द्वारा 1 या 2 दिवस में आपस में प्रशिक्षण स्थल पर उन्नमुखीकरण किया जाएगा। जिससे की प्रत्येक शिक्षक एफ. एल.एन अंतर्गत कक्षा-3 के चारों विषयों में प्रशिक्षित हो सकेगा।
  • शिक्षकों को विकासखण्ड स्तर पर 5 दिवस का प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसमें प्रत्येक शिक्षक हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, पर्यावरण एवं सामान्य विषय में प्रशिक्षित होंगे।
  • सामान्यतः जिलों में अधिकतम 3 चरणों में विकासखण्ड स्तर पर प्रशिक्षण आयोजित किया जायेगा। कुछ जिलों में आवश्यकता अनुसार चौथे चरण में भी प्रशिक्षण आयोजित किये जा सकेंगें जिसकी सूचना राशिके के प्रशिक्षण कक्ष को मेल पर सूचित करें।
  • राज्य स्तर पर जिन जिलों के एम.टी. का प्रशिक्षण पूर्ण हो चुका है। वे ही जिले प्रशिक्षण की योजना बनाकर अपना प्रशिक्षण प्रारंभ कर सकते है। 
  • ट्रेनर प्रत्येक कक्ष में 40 शिक्षकों पर विषयवार प्रत्येक विषय में 2 मास्टर ट्रेनर होंगे एवं 11 मास्टर विषयवार अतिरिक्त की व्यवस्था भी रखी जाएगी।
  • प्रशिक्षण के लिए मुद्रित प्रशिक्षण मोड्यूल जिला परियोजना समन्वयक राज्य स्तर से शिक्षकों की संख्या के अनुसार प्राप्त करेंगे।
  • कक्षा 3 में अध्यापन कराने वाले अतिथि शिक्षकों को अंतिम चरण में प्रशिक्षित किया जाए
  • समस्त जनशिक्षक को भी अपनी सुविधानुसार किसी भी एक बैच में अनिवार्यतः 5 दिवसीय पूर्णकालिक प्रशिक्षण में भाग लेंगे।
प्रशिक्षण की कार्ययोजना
  • ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण के विभिन्न चरणों हेतु सुझावात्मक तिथियां निम्नानुसार है - 

        प्रथम चरण  03 से 07 जुलाई 2023

        दूसरा चरण 10 से 14 जुलाई 2023

        तीसरा चरण 17 से 21 जुलाई 2023

        चौथा चरण 24 से 28 जुलाई 2023

  • ब्लॉक द्वारा प्रयास किए जाए कि उपरोक्तानुसार पहले चार चरणों की तिथियों में ही प्रशिक्षण संपन्न हो जाए तथापि ब्लॉक में शिक्षकों की संख्या अत्यधिक होने की दशा में ही अतिरिक्त चरण प्रशिक्षण आयोजित किया जाना चाहिए।
  • जिलों के मास्टर ट्रेनर्स हेतु भोपाल में प्रशिक्षण के लिए तिथियां 1 से 27 जून 2023 तक नियत है। सामान्यतः एक चरण में ब्लॉक में एक साथ 4 कमरे संचालित किए जाएंगे।

बैच की संरचना
  • सामान्यत एक बैच में 40 शिक्षकों को रखा जाए। विशेष परिस्थितियों में बच में अधिकतम 45 शिक्षक रखे जा सकते हैं किन्तु किसी भी परिस्थिति में बैच में 45 से अधिक शिक्षक प्रतिभागी नहीं होंगे।
  • प्रत्येक बैच प्रारंभ होने से पूर्व बी. आर. सी. सी. shikshamp.in पोर्टल पर चरणवार बैच बनाकर प्रशिक्षण को प्रारंभ करेंगे जिसमें समस्त प्रतिभागियों की पूर्व वर्ष अनुसार भौतिक जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी जिसमें शिक्षकों का नाम, पद, संस्था, यूनिक आई.डी. एवं बैंक खाता संबंधी जानकारी की प्रविष्टि की जाना अनिवार्य है।
  • प्रशिक्षण के दौरान प्रत्येक शिक्षक अपने मोबाईल के माध्यम से बार कोड को स्कैन करके एवं स्वय अपनी जानकारी की प्रविष्टि shikshamp.in पोर्टल पर करेंगें।
  • प्रत्येक शिक्षक को अपने मोबाईल से प्रशिक्षण के दौरान अपना रजिस्ट्रेशन प्री पोस्ट टेस्ट देना उचित है।
प्रशिक्षण का पर्यवेक्षण

  • जिले में ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षणों की श्रृंखला प्रारंभ होने के पूर्व डाईट में सभी BRCS, BACS, मास्टर ट्रेनर्स का एक दिवसीय उन्मुखीकरण अनिवार्य रूप से आयोजित किया जाए।
  • ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण के इन दिशा निर्देशों के अनुरूप सार्थक आयोजन हेतु संपूर्ण उत्तरदायित्व BRCC का होगा। इन प्रशिक्षणों हेतु BRCC ही SPoC ( Single Point of Contact) होंगे तथा राज्य शिक्षा केन्द्र से सभी आयामों पर समय-समय पर जानकारी / प्रतिवेदन BRCC से आहूत किए जायेंगे।
  • प्रशिक्षण की अकादमिक गुणवत्ता के सुधार के लिए सहयोग हेतु डाईट द्वारा ब्लॉक-वार ब्लॉक प्रभारियों को दायित्व सौंपा जाए।
  • राज्य-स्तर से प्रशिक्षित डाईट फैकल्टी एवं ए.पी.सी अकादमिक समस्त ब्लॉक में प्रशिक्षण की गुणवत्ता का पर्यवेक्षण करेंगे तथा प्रत्येक बैच के साथ 1-1 दिवस उपस्थित रहेंगे।
वित्तीय प्रावधान

  • 5 दिवसीय प्रशिक्षण में पूर्ण उपस्थिति के साथ भाग लेने पर प्रत्येक शिक्षक प्रतिभागी को 300/- रूपये भोजन हेतु एवं 300/- रुपये टी.ए. के रूप में इस प्रकार कुल 600/- रुपये सीधे बैंक खाते में हस्तांतरित किए जाएंगे।
  • मास्टर ट्रेनर्स को मानदेय प्रति प्रशिक्षण दिवस 1,000/- रूपये मान से देय होगा।
  • प्रशिक्षण के लिए संलग्न सूचि अनुसार TLM, प्रतिभागियों हेतु पेन, नोटपैड, अन्य स्टेशनरी के लिए प्रति प्रतिभागी 100/- रुपये के मान के BRCC को प्रदाय किया जाएगा। BRCC प्रशिक्षण के पंजीयन सत्र के समय यह सामग्री मास्टर ट्रेनर्स को सौंपना सुनिश्चित करें।
  • प्रशिक्षण स्थल पर कूलर, कुर्सी, गद्दे, शीतल पेयजल हेतु पर्याप्त संख्या में बड़े मटके, साफ-सफाई इत्यादि समस्त प्रबंधकीय व्यय हेतु प्रति बैच 12,000/- (बारह हजार रुपये) Lumpsum के मान से आवंटन BRCC को प्रदाय किया जाएगा।
प्रशिक्षण के लिए एलसीडी प्रोजेक्टर अथवा बड़ी साईज के स्मार्ट टी.वी. की आवश्यकता होगी। इसकी व्यवस्था BRCC कार्यालय, उत्कृष्ट विद्यालय एवं ब्लॉक स्तर पर उपलब्ध अन्य किसी शासकीय कार्यालय से की जाएं। अपवादात्मक परिस्थिति में ब्लॉक में अनुपलब्धता की दशा में एलसीडी प्रोजेक्टर किराये पर लिया जाए, जिसके लिए प्रति बैच अधिकतम 8,000/- (आठ हजार रुपये) के मान से BRCC की राशि प्रदाय की जाएगी। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहॉ क्लिक करें 

हमारे टेलीग्राम चेनल से जुड़ने के लिए यहॉ क्लिक करें 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ