DMCA.com Protection Status मध्य प्रदेश कर्मचारी सामान्‍य भविष्‍य निधि स्लिप कैसे निकालें How to Download GPF Slip MP

मध्य प्रदेश कर्मचारी सामान्‍य भविष्‍य निधि स्लिप कैसे निकालें How to Download GPF Slip MP

मध्य प्रदेश कर्मचारी सामान्‍य भविष्‍य निधि स्लिप कैसे निकालें How to Download GPF Slip MP


मध्य प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों के सामान्‍य भविष्‍य निधि खाता, OFFICE OF THE ACCOUNTANT GENERAL द्वारा अपडेट किए जाते हैं। पूर्व में मध्य प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों के सामान्‍य भविष्‍य निधि खाता स्लिप महालेखाकार, ग्‍वालियर द्वारा प्रेषित की जाती थी। किन्‍तु अब महालेखाकार, ग्‍वालियर की वेबसाईट में स्लिप अपडेट की जाती है, समस्‍त कर्मचारियों को समय रहते महालेखाकार, ग्‍वालियर की वेबसाईट से डाउनलोड करके सभाल कर रख लेना चाहिए। नीचे महालेखाकार, ग्‍वालियर की वेबसाईट की लिंक हम उपलब्ध करा रहे हैं, जहॉ से मध्य प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों के सामान्‍य भविष्‍य निधि खाता स्लिप निकाल सकते हैं :

MP GOVERNMENT GPF Slip -डाउनलोड करने के लिए महत्वपूर्ण बातें

महालेखाकार, ग्‍वालियर की वेबसाईट में जाने के उपरांत निम्‍नानुसार विंडो दिखेगी : 

  • GPF Series वाले बॉक्स में कैपिटल लेटर में अपने जीपीएफ खाते की सीरीज दर्ज करना होगा।
  • F/NMP है तो GPF सीरीज बॉक्‍स में केवल F लिखे और यदि MD/NMP है तो GPF सीरीज MD लिखना होगा।
  • इसके बाद Account Number वाले बॉक्‍स में शासकीय कर्मचारी का जीपीएफ खाता नम्‍बर दर्ज करना होगा।
  • सबसे अंत में Password वाले बॉक्‍स में पासवर्ड दर्ज करना है।
प्रत्येक शासकीय कर्मचारी का सामान्य भविष्य निधि खाते का पासवर्ड उसके खाता नम्‍बर एवं जन्म दिनांक से मिलकर बनता है। पासवर्ड कुछ इस प्रकार दर्ज करना होगा –

GPF ACCOUNT NUMBER और DDMMYY= PASSWORD

उदाहरण : यदि शासकीय कर्मचारी का जीपीएफ खाता नंबर GPF Account Number 13525 तथा जन्म दिनांक 11/10/1976 है तो आपका पासवर्ड होगा 13525111076 (यहां वर्ष के अंतिम 2 अंक लिए जाते हैं - DDMMYY)।

प्रधान महालेखाकार लेखा एवं हकदारी मध्य प्रदेश ग्वालियर की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट के यूआरएल को कॉपी करके अपने ब्राउज़र में ओपन करें-


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ