DMCA.com Protection Status राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण NAS का डिजिटल कोर्स दीक्षा एप्प में लांच | ऐसे करें कोर्स जॉइन -

राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण NAS का डिजिटल कोर्स दीक्षा एप्प में लांच | ऐसे करें कोर्स जॉइन -

 राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण NAS का डिजिटल कोर्स दीक्षा एप्प में लांच | ऐसे करें कोर्स जॉइन -



राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण (एन.ए.एस, NAS) परिचय के संबंध में दीक्षा पर एक डिजिटल कोर्स लॉन्च किया गया है। जिसे प्रदेश के शिक्षक कर सकते हैं और कोर्स पूर्ण करने के उपरांत इसका एक सर्टिफिकेट भी प्राप्त होगा।

राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण (एन.ए.एस, NAS) कोर्स को दीक्षा ऐप पर हम कैसे कर सकते है, इसकी एक पूरी प्रोसेसर हम आगे जानेगें। कोर्स को दीक्षा एप में सही तरीके से पूर्ण करने पर ही प्रमाण पत्र मिलेगा। आइये जानते हैं कोर्स करने के लिए जो दीक्षा ऐप है, इसे कैसे इन्स्टॉल करना है और इसमें लॉगिन कैसे करना है। एप में लोगइन करने के उपरांत राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण (एन.ए.एस, NAS) कोर्स को कैसे पूर्ण करना है? तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में दीक्षा ऍप इन्स्टॉल कर लेना है या फिर हो सकता है की आपके मोबाइल में पहले से दीक्षा ऍप इन्स्टॉल हो यदि इन्स्टॉल नहीं है तब आपको प्ले स्टोर ओपेन करना है और उसमें दीक्षा ऍप सर्च करना है।

जैसे आप सर्च करेंगे तो स्कूल एजुकेशन एन सी इ आर टी का दीक्षा ऍप इसमें दिखाई देगा। जिसे आपको इन्स्टॉल पर क्लिक करके इन्स्टॉल कर लेना है।

दीक्षा एप इन्स्टॉल हो जायेगा। इन्स्टॉल होने के बाद इसे आपको ओपेन करना है। जैसे हम ओपेन करेंगे तो थोड़ी प्रोसेस होगी और एक नया इंटरफ़ेस हमारे सामने आजायेगा अब यहाँ पर आप देखेंगे कि सबसे पहले तो आपको भाषा सेलेक्ट करना है कि किस भाषा में आप इस ऍप को ऑपरेट करना चाह रहे हैं।

तो जो भी भाषा जैसे हिन्‍दी, सेलेक्ट करें और कंटिन्यू पर क्लिक कर दें। कंटिन्यू पर क्लिक करने पर आपका रोल जैसे कि आप टीचर है, स्टूडेंट है, पेरेंट्स है? पूछा जायेगा। जो भी आपका रोल हो वो सेलेक्ट करें। चूंकि हम टीचर है तो हम टीचर्स सेलेक्ट करेंगे।

तो थोड़ी प्रोसेस हुई और इसके उपरांत हमें अपना जो बोर्ड है वो सेलेक्ट कर लेना है, जैसे कि हम एम पी बोर्ड से हैं तो स्टेट मध्य प्रदेश हम अपना बोर्ड सेलेक्ट करेंगे और सबमिट पर क्लिक कर देंगे। इसके बाद आपका माध्‍यम चुनना होगा, माध्‍यम चुनने के पश्‍चात पुन: सबमिट पर क्लिक करें। इसके पश्चात आप किन किन कक्षाओं में अध्यापन करा रहे हैं वो कक्षा आपको यहाँ से सेलेक्ट करना है और सबमिट पर क्लिक कर देना है। इसके बाद में कंटिन्यू पर क्लिक करें।

अब सबसे पहले इसमें हमें लॉगिन करना है। लॉगिन करने के लिए लेफ्ट साइड पर जो तीन आढ़ी लाइनें दिख रही हैं, इस पर क्लिक करें क्लिक करने के बाद में आप देखेंगे कि सबसे लास्ट में लॉगिन का एक ऑप्शन दिया गया है, इस पर क्लिक करके हमें लॉगिन करना है। अब लॉगिन करने के लिए आप देखेंगे कि इसमें काफी सारे ऑप्शन दिए गए हैं।

आप चाहे तो अपने मोबाइल नंबर से इसमें लॉगिन कर सकते है, अपना जो गूगल अकाउन्ट है इससे भी लॉगिन कर सकते है। लेकिन आप शिक्षक है और आपको इसका प्रमाण पत्र भी चाहिए तो इसके लिए आपको सबसे अंत में जो ऑप्शन दिया गया है लॉगिन विथ स्टेट सिस्टम।

इसपर क्लिक करके ही लॉगिन करना है। अपने यूज़र नेम अर्थात आपका यूनिक आई डी और जो भी एजुकेशन पोर्टल का पासवर्ड हो इससे ही आपको लॉगिन करना है। तो हम सबसे अंत में जो ऑप्शन दिया गया है लॉगिन विथ स्टेज सिस्टम इस पर क्लिक करना हैं। जैसे हमने क्लिक किया तो थोड़ी प्रोसेसर होगी और एक नए पेज में।

हमें अपना स्टेट से अलेर्ट कर लेना है तो जैसे हम क्लिक करेंगे तो यहाँ पर सभी स्टेट आएँगे। हम यहाँ पर अपना जो स्टेट है वो सेलेक्ट करेंगे। अब यहाँ पर ध्यान देने वाली बात की। मध्य प्रदेश दो बार लिखा हुआ है तो आपको मध्य प्रदेश टीचर, स्टेट मध्य प्रदेश टीचर जो ऑप्शन दिया गया है, ये सब सेलेक्ट करना है और सबमिट पर क्लिक करना है।

इसके बाद में एक नया पेज आएगा जहाँ पर यूज़र नेम है। आपको अपना यूनिक आई डी दर्ज करना है। पासवर्ड में एजुकेशन पोर्टल का जो भी आपका पासवर्ड हो वो दर्ज करें और लॉगिन पर क्लिक कर दें। अब जैसे ही हम लॉगिन पर क्लिक करेंगे तो थोड़ी प्रोसेसर होगी और प्लीज़ वेइट् के लिए यहाँ पर मैसेज आएगा और हम इसमें लॉगिन हो गए हैं।

कोर्स करने के लिए हो सकता है की इसमें कुछ डीटेल आपसे और पूछा जाए तो उन सभी डीटेल्स को आपको इसमें दर्ज कर लेना है और इसके उपरांत इसमें लॉगिन करना है। अब क्योंकि हमें कोर्स करना है तो कोर्स करने के लिए आप कोर्स को सीधे सर्च कर सकते हैं या फिर इस कोर्स की नीचे दी हुई लिंक पर क्लिक करके भी कोर्स में जॉईन कर सकते हैं –




यदि आपको कोर्स को सर्च करना है तो आप ऊपर जो सर्च का आइकॉन बना हुआ है, इस पर क्लिक करें और क्लिक करने के उपरांत यहाँ पर आप सर्च करें। इसमें जॉइन कोर्स का ऑप्शन आएगा। इस पर क्लिक करके आपको इस कोर्स को जॉइन कर लेना है। अब इसमें आप कोर्स 100% कर लेंगे।

कोर्स 100% पूर्ण करने के उपरांत आपको इसका प्रमाण पत्र प्राप्त होगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ