DMCA.com Protection Status How to Reset/Forget IFMS Password for IFMS Login? – आई एफ एम एस में लॉग इन के लिए पासवर्ड कैसे प्राप्त करें?

How to Reset/Forget IFMS Password for IFMS Login? – आई एफ एम एस में लॉग इन के लिए पासवर्ड कैसे प्राप्त करें?

 

How to Reset/Forget IFMS Password for IFMS Login? – आई एफ एम एस में लॉग इन के लिए पासवर्ड कैसे प्राप्त करें?



EmployeeGuide: मध्‍यप्रदेश के समस्‍त शासकीय कर्मचारियों के वेतन भुगतान हेतु MP Government द्वारा IFMIS एकीकृत वित्तीय प्रबंधन प्रणाली वर्ष 2017 से लागू की गयी है। IFMIS – (Integrated Financial Management Information System) में एक्‍सेस करने के लिए वेब लिंक - https://mptreasury.gov.in है। मध्‍यप्रदेश के शासकीय कर्मचारियों की मैपिंग कर MPTREASURY द्वारा कर्मचारियों का Employee Code जारी किए जाते हैं। MPTREASURY द्वारा जारी Employee Code और Password की मदद से कर्मचारी अपनी वेतन पर्ची (Salary Slip) निकाल सकते हैं। वेतन पर्ची निकाले के अतिरिक्‍त IFMS से कर्मचारी GPF आहरण का आवेदन, यात्रा देयक का आवेदन, अवकाश आवेदन की सुविधाऐं उपलब्‍ध हैं।

इसके साथ ही कर्मचारी IFMS पोर्टल पर उनकी दर्ज जानकारी जैसे कि परिवार विवरण, नामांकन, संपर्क, पता मोबाईल नम्‍बर, ईमेल पता, बैंक खाता आदि को देख सकते हैं तथा आवश्‍यक सुधार हेतु आवेदन कर सकते हैं।

How to login IFMS

MPTREASURY के IFMS पोर्टल में कर्मचारी को यूजर आई डी में स्‍वयं का Employee Code तथा पासवर्ड में DDO से प्राप्त पासवर्ड का प्रयोग करके लागइन कर सकते हैं। यदि आपको आपका पासवर्ड पता नहीं है या मिला नहीं है तो IFMS पोर्टल पर Password Forgot का विकल्‍प उपलब्ध है। जिसका उपयोग कर नया पासवर्ड बनाया जा सकता है।

How to Reset/Forget IFMS Password :

यदि आपको पासवर्ड पता नहीं है अथवा भूल गये हैं तो आप IFMS पोर्टल पर उपलब्‍ध विकल्‍प Forgot Password? का उपयोग करके नया पासवर्ड बना सकते हैं। IFMS पोर्टल पर नया पासवर्ड बनाने के लिए यहां क्लिक करें, यहां क्लिक पर आपके सामने निम्‍न चित्र में दिखाये अनुसार पेज ओपन होगा -


इस पेज पर आपको यूजर आईडी के स्‍थान पर अपना Employee Code दर्ज कर Submit करना है, सबमिट करने के बाद आपके मोबाईल नम्‍बर (जो IFMS पर रजिस्टर्ड है) पर वन टाईम पासवर्ड (OTP) आयेगा, जिसे दर्ज करके वेरिफाई करना है। OTP वेरीफाई होने के बाद निम्‍न चित्र में दिखाये अनुसार टेम्परेरी पासवर्ड प्राप्‍त होगा –



उक्‍त प्राप्‍त टेम्परेरी पासवर्ड का प्रयोग कर लागइन करने पर Password Change करने का विकल्‍प प्रदर्शित होगा। जिसमें पुराने पासवर्ड के स्‍थान पर प्राप्‍त टेम्‍परेरी पासवर्ड एवं नया पासवर्ड जो बनाना है दर्ज कर सबमिट करना है। सबमिट करने के बाद आपका नया पासवर्ड बन जायेगा, जिसका उपरोग कर आप IFMS में लॉगइन कर पायेंगे।


IFMS में लॉगइन करने के लिए यहां क्लिक करें


ध्‍यान दें – कई बार OTP दर्ज करने पर स्क्रीन पर टेम्पररी पासवर्ड प्राप्‍त नहीं होता  इसके स्‍थाान पर  Your request cannot be currently processed Please try again later If problem persists, Please contact HelpDesk मैसेज प्रदर्शित होता है। तो घबरायें नहीं पुनः प्रयास कीजिए, पुनः प्रयास करने के बाद भी टेम्पररी पासवर्ड प्राप्‍त नहीं होता तो आप अपने DDO से पासवर्ड प्रदाय करने हेतु सम्पर्क कर सकतेे हैं ।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ