How to Download Class 5th-8th Admit Card from RSKMP Portal। RSKMP पोर्टल से कक्षा 5वीं-8वीं के प्रवेश पत्र कैसे डाउनलोड करें
राज्य शिक्षा केंद्र मध्यप्रदेश द्वारा जारी टाइम टेबल अनुसार कक्षा 5 वी एवं 8 वी की वार्षिक परीक्षा दिनांक 25 मार्च 2023 से प्रारंभ हो रही है, पिछले वर्ष के जैसे इस वर्ष भी राज्य शिक्षा केंद्र, मध्यप्रदेश द्वारा RSKMP Portal के माध्यम से परीक्षा सम्बन्धी कार्य किया जाएगा।
राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा वर्ष 2023 की कक्षा 5 वी एवं 8 वी की वार्षिक परीक्षा के प्रवेश पत्र RSKMP Portal पर जारी किये जा चुके हैं, प्रवेश पत्र शिक्षक / स्कूल लॉग इन के माध्यम से डाउनलोड किये जा सकते हैं।
RSKMP Portal से प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की प्रक्रिया आगे दी जा रही है -
Step1 - RSKMP Portal पर Login करना - कक्षा 5 वी / 8 वी के प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले RSKMP Portal पर शिक्षक User Id (अपनी यूनिक आई डी) और Password (जन्मतिथि) के द्वारा लॉग इन करना है।
Step 2 – शिक्षक Deshboard पर कार्नर पर शो होने वाली तीन लाइन पर क्लिक करना है, आपके सामने जो विकल्प दिखेगा उनमे से 5-8 Exam (2022-23) पर क्लिक करना है।
Step 3 - 5-8 Exam (2022-23) पर क्लिक करने पर आने वाले विकल्प में से Provisional – Admit Card आप्शन पर क्लिक करना है।
Step 4 - Provisional – Admit Card पेज पर School Code के साथ Class सेलेक्शन का आप्शन शो होगा, Class Select कर Show बटन पर क्लिक करने पर आपकी शाला के Students के एडमिट कार्ड शो होंगे।
Step 5 – Admit Card PDF में Download करना – शाला के सभी विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र पीडीएफ में डाउनलोड करने के लिए Save के आयकन पर क्लिक करना है, Save Icon पर Click करने पर तीन आप्शन Excel, PDF और Word शो होंगे इनमें से आपको PDF पर क्लिक करना है।
इस प्रकार आप अपनी शाला के सभी छात्रों के एडमिट कार्ड आसानी से पीडीएफ में डाउनलोड कर सकेंगे।
0 टिप्पणियाँ