DMCA.com Protection Status Nishtha FLN 3.0 Module-01 to 6 link open again। निष्ठा प्रशिक्षण के मॉड्यूल-01 से 06 तक के लिंक फिर से ओपन

Nishtha FLN 3.0 Module-01 to 6 link open again। निष्ठा प्रशिक्षण के मॉड्यूल-01 से 06 तक के लिंक फिर से ओपन

नमस्कार साथियों, आप सभी को ज्ञात ही है NISHTHA fIn 3.0 के तहत शिक्षा मंत्रालय, भारत शासन की नियमावली के अनुसार NCERT द्वारा FLN (बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान) तहत कक्षा 1 से 5 तक के समस्त शिक्षकों एवं अकादमिक अधिकारियों के लिए ऑनलाइन कोर्स दिनांक 1 अक्टूबर 2021 से दीक्षा एप पर संचालित किया गया था। मार्च 2022 तक NCERT के दिशा निर्देशानुसार 12 कोर्स को दीक्षा पोर्टल पर लांच किया गये थे, जिन्हें मार्च के अंत तक पूर्ण करना अनिवार्य था।

किंतु किसी कारणवश कुछ अध्यापक साथी सभी कोर्स पूर्ण नहीं कर पाये हैं, ऐसे अध्यापक (शिक्षक) साथियों के लिए NCERT के निर्देशों के अनुरूप राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा NISHTHA 3.0 FLN के सभी 12 कोर्स पुनः खोले जा रहे हैं।

ऐसे मे यदि आपसे भी Nishtha FLN 3.0 प्रोग्राम का कोई प्रशिक्षण छूट गया है, तो आप भी छूटे हुए कोर्स ( प्रशिक्षण) को पूर्ण कर सकते हैं।

NISHTHA fIn 3.0 Re-Open Course instruction (पुनः खोले गए निष्ठा प्रशिक्षण के संबंध  निर्देश)

# छूटे हुए NISHTHA 3.0 FLN के कोर्स पूर्ण करने के लिए पूर्व मे कोर्स 1 से 6 तक की लिंक दिनांक 01/04/2022 को पुनः ओपन की गई है, जो दिनांक 30/04/2022 तक ओपन रहेगी। इसी अवधी के बीच कोर्स 1 से 6 तक जो भी कोर्स छूटे हैं पूर्ण करना है।

# इसी प्रकार NISHTHA 3.0 FLN के कोर्स पूर्ण करने के लिए 7 से 12 तक की लिंक दिनांक 01/05/2022 को पुनः ओपन होगी, जो दिनांक 31/05/2022 तक ओपन रहेगी। इसी अवधी के बीच कोर्स 7 से 12 तक जो भी कोर्स छूटे हैं पूर्ण करना है।

# प्राइमरी के ऐसे शिक्षक जो किसी कारणवश कोर्स पूर्ण नहीं कर पाये है, वे दी हुई समय सीमा में कोर्स अनिवार्य रूप से पूर्ण कर लेवें।

# कुछ शिक्षक साथियों को किसी तकनिकी गड़बड़ी के कारण सर्टिफिकेट प्राप्त नहीं हुए हैं उन्हें भी ये कोर्स समय सीमा में पूर्ण करने हैं तथा सर्टिफिकेट डाउनलोड कर लेने हैं।

NISHTHA 3.0 FLN Re - Open Link 1 to 6


Re Open Date 01/04/2022

Close Date 30/04/2022

कोर्स 1: बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान मिशन का परिचय

कोर्स 2: दक्षता आधारित शिक्षा की और बढ़ना

कोर्स 3: बच्चों के सीखने की प्रक्रिया को समझना : बच्चे कैसे सीखते हैं?

कोर्स 4: बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान में समुदाय में एवं अभिभावकों की सहभागिता

कोर्स 5: विद्याप्रवेश एवं बालवाटिका की समझ

कोर्स 6: बुनियादी भाषा और साक्षरता


नोट - NISHTHA 3.0 FLN के अन्तर्गत कोर्स 07 से 12 तक की लिंक 01 मई 2022 को फिर से ओपन होगी, जो दिनांक 31 मई 2022 तक के लिए ओपन रहेगी। कोर्स 7 से 12 तक की लिंक फिर से ओपन होने पर इसी ब्लॉग पर आपको मिल जाएगी। 

दोस्तों इस पोस्ट से आपको सहायता मिली तो अपने शिक्षक साथियो को भी शेयर करें, ताकि उनका भी यदि कोई कोर्स छूट गया हो तो वो भी अपने छूटे हुए कोर्स को पूरा कर सकें।


एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ