DMCA.com Protection Status अतिथि शिक्षकों को दोगुने वेतन भुगतान का आदेश जारी, अतिथि शिक्षक वर्ग 1, 2 व 3 को क्रमश: 18000, 14000 व 10000 रूपये मासिक वेतन

अतिथि शिक्षकों को दोगुने वेतन भुगतान का आदेश जारी, अतिथि शिक्षक वर्ग 1, 2 व 3 को क्रमश: 18000, 14000 व 10000 रूपये मासिक वेतन

अतिथि शिक्षकों को दोगुने वेतन भुगतान का आदेश जारी,  अतिथि शिक्षक वर्ग 1, 2 व 3 को क्रमश: 18000, 14000 व 10000 रूपये मासिक वेतन



विशेष - नये आदेशानुसार अब अतिथि शिक्षकों को मासिक आधार पर मानदेय की गणना व भुगतान होगा, जबकि पूर्व में अतिथि शिक्षकों के मानदेय की गणना व भुगतान कालखण्ड के आधार पर होता था।

मध्यप्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग, मंत्रालय, वल्लभ भवन, भोपाल के आदेश क्रमांक 2032 / १२२६ / 2022 /20-2 भोपाल दिनांक 29/09/2023 के अनुसार अतिथि शिक्षकों के मानदेय में वृद्धि करते हुए मानदेय दोगुना किया गया है।

स्कूल शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश के उक्‍त आदेश मे निम्‍नानुसार प्रावधान दिये गये हैं -

विभागीय आदेश क्रमांक एफ 44-13/2018/20-2, दिनांक 03/10/2018 द्वारा अतिथि शिक्षकों हेतु मानदेय निर्धारित किया गया था।

मंत्री-परिषद आदेश आयटम क्रमांक 3 दिनांक 09 सितम्बर 2023 में पारित निर्णय के परिपालन में राज्य शासन द्वारा एतदद्वारा उक्त आदेश को तत्काल प्रभाव से अपास्त करते हुए अतिथि शिक्षकों के मानदेय में वृद्धि निम्नानुसार मासिक मानदेय निर्धारित करने की स्वीकृति प्रदान करता है -

क्रमांक अतिथि शिक्षक श्रेणी पूर्व में मानदेय निर्धारित मासिक मानदेय
1 अतिथि शिक्षक वर्ग – 1 9,000/- 18,000/-
2 अतिथि शिक्षक वर्ग – 2 7,000/- 14,000/-
3 अतिथि शिक्षक वर्ग – 3 5,000/- 10,000/-
 

अतिथि शिक्षक मानदेय में वृद्धि - स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश 


हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहॉ क्लिक करें 

हमारे टेलीग्राम चेनल से जुड़ने के लिए यहॉ क्लिक करें 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ